Dipika Kakkar Premature Delivery Reason आया सामने, Ajuni Actress Aayushe ने किया Reveal | Boldsky

2023-06-23 12

Shoaib Reaction On Dipika Premature Delivery: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियल लाइफ कपल है. इसी 21 जून को ये जोड़ी एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. हालांकि दीपिका ने प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है जबकि उनकी डिलीवरी जुलाई के तीसरे या चौथे हफ्ते में होने की उम्मीद थी. हालांकि खुशियां उनके घर में एक महीने पहले ही आ गईं. इससे न्यू मॉम एंड डैड हैरान रह गए हैं.जब आयुषी ने दीपिका से मुलाकात की और अनएक्स्पेक्टेड डिलीवरी के बारे में पूछा तो दीपिका ने बताया कि उनका वॉटर बैग अचानक ब्रेक हो गया और वे अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रीमैच्योर डिलीवरी की. दीपिका ने आयुषी से शेयर किया कि वह अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट नहीं करा सकीं. अजूनी एक्ट्रेस ने ये भी मेंशन किया कि अस्पताल जाते समय दीपिका हंस रही थीं, लेकिन उन्हें चिंता भी थी क्योंकि उनका घर अभी भी अंडरकंस्ट्रक्शन है और कई चीजें पूरी होनी बाकी थीं. वीडियो में देखें दीपिका कक्कड़ प्रीमेच्योर डिलीवरी वजह आई सामने, अजूनी एक्ट्रेस आयूषी ने किया खुलासा..

Shoaib Reaction On Dipika Premature Delivery: Dipika Kakkar and Shoaib Ibrahim are the most popular real life couple of TV. On June 21, the couple became parents of a son. Although Deepika has given birth to a premature baby while her delivery was expected in the third or fourth week of July. Although happiness came to their house a month ago. New mom and dad are shocked by this.When Ayushi met Deepika and asked about the unexpected delivery, Deepika told that her water bag suddenly broke and they reached the hospital where the doctors did premature delivery. Deepika shares with Aayushi that she could not get her pregnancy photoshoot done. The Ajuji actress also mentioned that Deepika was laughing while going to the hospital, but she was also worried as her house was still underconstruction and many things were yet to be completed.

#DipikaKakkarPrematureDeliveryReason

~HT.97~PR.111~ED.117~